22.6 C
Ranchi
Friday, September 13, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeDharmaठाकुर अनुकूल चंद्र के आगमन दिवस पर भव्य शोभा यात्रा, देश-विदेश से...

ठाकुर अनुकूल चंद्र के आगमन दिवस पर भव्य शोभा यात्रा, देश-विदेश से अनुयायी देवघर पहुंचे

spot_img

आज के दिन अनुयायियों द्वारा निकाली जाती है भव्य शोभायात्रा…

देवघर में आज ठाकुर अनुकूलचंद जी का इनके अनुयायियो द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. स्थानीय सत्संग आश्रम से निकाली गयी विशेष शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से बैंड-बाजा के साथ नाचते गाते वापस आश्रम पहुंचा.आपको बता दें कि बंगलादेश के पावना जिले से आज ही के दिन 1945 में ठाकुर अनुकुलचंद जी देवघर आये थे और इनके द्वारा यहां सत्संग आश्रम की स्थापना की गयी थी.

तभी से लेकर आज तक आज के दिन इनके अनुयायियों द्वारा देवघर आगमन दिवस के रुप मनाते हुए इनकी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है जिसमें कई राज्यो की सभ्यता और संस्कृति वाली नृत्य भी शामिल है. इस वर्ष इनका 79वां शुभआगमन दिवस मनाया जा रहा है जिसमे देश-विदेश से हजारो लोग शामिल हुए.

लगता है मेला,स्थानियों द्वारा लगाई जाती है दुकान

सत्संग आश्रम में आज के दिन ठाकुर अनुकूलचंद के आगमन दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमे शामिल होने के लिए देश विदेश से इनके अनुयायी आज के दिन का बेसब्री से शालों भर इंतज़ार करते हैं. बड़ी संख्या में अनुयायियों के देवघर आने से क्षेत्र का माहौल बदला बदला लग जाता है.अवसर पर देवघर भिरखीबाद मुख्य सड़क किनारे सत्संग आश्रम के समीप मेला भी स्थानीय सहित दूर दराज से आये लोगों द्वारा लगाया जाता है.

मेला के कारण दुकानों पर भी रौनक देखी जाती है. इस दौरान दुकानदारों को भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की भी बेहतर व्यवस्था की जाती है.

spot_img
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार, झारखंड लाइफ प्रशांत कुमार युवा पत्रकार है और विभिन्न न्यूज़ चैनलों में रिपोर्टिंग कर चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon