देवघर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। 22 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में देवघर जिला के अलावा दुमका और झारखंड के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि श्रावणी मेला में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में सभी को सुगमता पूर्वक बाबा का जलाभिषेक करना हमारा मुख्य उद्येशय है और इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलार्पण के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को यहां से सुरक्षित वापस अपने गंतव्य पर भेजना भी हमारी जिम्मेवारी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.