विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का हुए विधिवत उद्घाटन
देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया। एक माह तक चलने वाले इस मेला का उद्घाटन दुम्मा स्थित झारखंड बिहार के प्रवेश द्वारा पर झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और राज्य की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित स्थानीय विधायक नारायण दास द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया।
विश्व प्रसिद्ध इस मेला का उद्घाटन होते ही बाबा के जयघोष और बोल बम के नारे के साथ कांवरियों का जत्था बाबा के जलार्पण के लिए आगे बढ़ने लगा। इस अवसर पर उपायुक्त देवघर विशाल सागर देवघर पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग वरीय पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
पहला सावन और पहली सोमवार एक दिन पड़ने से श्रावणी मेला के पहले दिन से ही भारी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है।
इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने हेतु 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया।