नागरिक विमानन सेवा, बैंक टीवी चैनल्स सहित कई आवश्यक सेवा हुई ठप्प
माइक्रोसॉफ्ट सेवा में आई तकनीकी खराबी से पूरी दुनिया में कई आवश्यक सेवा प्रभावित हुई हैं. कंपनी द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि Microsoft 365 सेवा में आई तकनीकी खराबी से इसके यूजर्स को कई एप की सेवा नहीं मिल पा रही है. कंपनी के अनुसार क्लाउड सेवा आज सुबह 3 बजकर 26 मिनट से प्रभावित हुई है. इसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं दुनिया भर में प्रभावित हुई है. खास कर दुनिया के कई नामी गिरामी विमान कंपनियों की उड़ाने प्रभावित हुई है. नतीजतन यात्रियों को मैनुअली इंट्री और एग्जिट कराया जा रहा है वहीं कई न्यूज चैनल्स में भी एंकर्स को teleprompter ठप्प रहने के कारण कंप्यूटर के सहारे अपना काम चलाने को मजबुर होना पड़ रहा है. कई जगहों पर बैंकिंग का कार्य भी पूरी तरह ठप्प हो गया है. उधर Microsoft की ओर से जल्द ही सेवा बहाल करने की बात की जा रही है.
माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी खराबी से पूरी दुनिया में हाहाकार
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now