Railway News: देवघर से वाराणसी के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत 15 सितम्बर से हो रही है.
देवघर से वाराणसी के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत 15 सितम्बर से हो रही है.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कोंफेरेंसिंग के जरिये 15 सितम्बर को 9 बज कर 45 मिनट पर बैद्यनाथधाम स्टेशन से देवघर वाराणसी बन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा.रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना इस अवसर पर बैद्यनाथधाम स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है.
बैद्यनाथधाम से वाराणासी के लिए कुछ वर्ष पहले तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध थी.लेकिन कुछ कारन वश यह सेवा बंद कर दी गई थी.दो धर्मनगरी के बीच ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग वर्षो से की जा रही थी.अब दो आध्यात्मिक नगरी को जोड़ने के लिए बन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत से स्थानीय लोगों की लंबित मांग पूरी हो रही है.रेलवे के इस निर्णय से लोगों में काफी हर्ष है.