22.1 C
Ranchi
Thursday, December 12, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsश्रावण की चौथी सोमवारी पर देवघर के बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी...

श्रावण की चौथी सोमवारी पर देवघर के बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 8 से 10 किलोमीटर लंबी हुई कतार-

spot_img

राजकीय श्रावणी मेला, 2024 की चौथी सोमवारी पर जलार्पण के लिए देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. जलार्पण के लिए देर रात से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गई थी.


चौथी सोमवारी पर प्रातः 04:03 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया.देर रात से ही कांवरियों की कतार जलार्पण के लिए नंदन पहाड़ होते हुए सिंघवा तक लगभग 8 किलोमीटर लंबी हो चुकी थी.रात से ही कतार में लगे इन शिवभक्तों की बाबा बैद्यनाथ के प्रति आस्था और उनका उत्साह देखते बनता है.पूरा रूट हर हर महादेव और बोलबम की गूंज से गुंजायमान हो रहा है.सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस अपार भीड़ को व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध जलार्पण कराने में प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.रूट लाईन में देवघर उपायुक्त विशाल सागर रात्रि से ही हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुलभ, सुगम और सुरक्षित जलार्पण कर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से अच्छी अनुभूति के साथ उनके गंतव्यों पर वापस भेजा जा सके.सभी श्रद्धालुओं को जलार्पण के लिए कतारबद्ध तरीके से सिंघवा ओवर ब्रिज, नंदन पहाड़, बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रीज और संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है। इतनी बड़ी भीड़ को सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र सहित मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.प्रमुख जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.सावन की चौथी सोमवारी से जुड़ी आस्था को देखते हुए आज ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon