आने वाले त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रा की महत्वपूर्ण मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है। पूजा के मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में रेलवे ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है.
03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 05.10.2024 और 30.11.2024 के बीच प्रत्येक शनिवार और सोमवार को सियालदह से रवाना होगी जो इस दौरान कुल 17 फेरे लगाएगी. साथ ही 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन 06.10.2024 और 01.12.2024 के बीच प्रत्येक रविवार और मंगलवार को गोरखपुर से रवाना होगी जो कुल 17 ट्रिप लगाएगी.पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने यह जानकारी दी है.