DEOGHAR NEWS: देवघर जिला अन्तर्गत अपनी जमीन और उससे जुड़ी समस्याओं के लिए लोगों को लगातार प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. अपनी जमीन संबंधी अभिलेखों के साथ लोगों का हुजूम अंचल कार्यालय की खाक छानते कहीं भी देखा जा सकता है. लेकिन सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम के तहत अब प्रशासन लोगों की ऐसी समस्याएं निपटाने के प्रति गंभीर हुआ है. इसी क्रम में देवघर जिला प्रशासन द्वारा 8 जुलाई से 20 जुलाई तक सभी हल्का स्तर पर विशेष कैंप लगा कर लोगों की समस्याओं का ऑन दी स्पॉट समाधान किया जा रहा है. इसके तहत हल्का कर्मचारी की उपस्थिति में लोगों का जमीन संबंधी मूल दस्तावेज की जांच कर तुरंत समाधान किया जा रहा है. इन कैंपों में बड़ी तादाद में लोग पहुंच कर अपनी कई वर्षों से लंबित मसलों का समाधान कर पा रहें हैं. जिला प्रशासन की इस पहल से आम लोग भी संतुष्ट नज़र आ रहे हैं.
