26.1 C
Ranchi
Sunday, November 10, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsदेवघर श्रावणी मेला में कई राज्यों से आ रहे यात्रियों के जरिए...

देवघर श्रावणी मेला में कई राज्यों से आ रहे यात्रियों के जरिए डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के संक्रमण की संभावना, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

spot_img

देवघर में श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.ऐसे में डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.खास तौर पर शहरी क्षेत्र में इनके संक्रमण की संभावना और भी बढ़ जाती है.इसके मद्देनजर देवघर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है.

इसके तहत देवघर के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया आदि वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी कम्युनिटी वॉलिंटियर्स द्वारा घर-घर जाकर जन जागरूकता, बुखार सर्वेक्षण और लार्विसाइडल किटनाशक छिड़काव के साथ संभावित डेंगू चिकनगुनिया के रोगी के घर और आसपास में फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ बुखार पीड़ितों का आरडीके मलेरिया परीक्षण और डेंगू सहित चिकनगुनिया संक्रमण की आवश्यक जांच हेतु ब्लड सेंपल संग्रहित किया जा रहा है.
इसके साथ ही सिविल सर्जन देवघर के आम नागरिक से बरसात का या अन्य पानी एक सप्ताह से ज्यादा कहीं जमने नहीं देने और घर के आसपास बाहर में अथवा छत पर बेकार पड़े बर्तनों आदि को हटाने की अपील की गई है.पीने के पानी वाले बर्तन को साफ रखने और पीने का पानी ढक कर रखने की सलाह दी जा रही है. विभाग के अनुसार लापरवाही के कारण ही ऐसी जगहों पर मलेरिया एवं डेंगू आदि के मच्छर पनपते हैं।इन उपायों को अपना कर ही मलेरिया, डेंगू,चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित बीमारियों से अपना और अपने परिवार सहित पूरे समाज का बचाव किया जा सकता है. विभाग के अनुसार देवघर जिला में बाहर राज्य एवं जिलों से संक्रमित होकर आने वाले व्यक्तियों और यात्रियों के कारण इसका संक्रमण बढ़ रहा है।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon