26.1 C
Ranchi
Tuesday, October 8, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsदेवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व रेलवे का निर्णय.आसनसोल और दानापुर...

देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व रेलवे का निर्णय.आसनसोल और दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

spot_img

देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला देश भर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक है। इस शुभ अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री सुल्तानगंज पहुंचते है. ऐसे में सबसे सुरक्षित और तेज़ साधन के रूप में वहां पहुंचने के लिए यात्री रेल मार्ग को आमतौर पर प्राथमिकता देते हैं.इसको देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यात्रियों की सुविधा और उनकी जरूरतों को देखते हुए पूर्व रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने और सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें निम्न प्रकार से संचालित की जाएंगी.
03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.2024 और 19.08.2024 (04 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार को 19:45 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन 02:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। और 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 30.07.2024 और 20.08.2024 (04 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को 03:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और उसी दिन 09:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।

spot_img
धनंजय भारती
धनंजय भारती
वरिष्ठ पत्रकार, धनंजय भारती पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल सहारा समय, आजतक, से जुड़े रहे हैं।
--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon