झारखंड के जमशेदपुर में आज तड़के 3.45 बजे मुंबई-हावड़ा मेल 12810 पहले से डिरेल मालगाड़ी से टकरा गई जिससे गाड़ी की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस ट्रेन हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत और तकरीबन 2 दर्जन यात्रियों के जख्मी होने की खबर आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल जमशेदपुर के निकट पहले से डिरेल मालगाड़ी की बोगी से टकरा गया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय गाड़ी 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी. मालगाड़ी के बेपटरी डब्बे से टकराते ही ट्रेन के 18 बोगी पटरी से उतर गए. यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबांबो के बीच हुआ है. जिला प्रशासन और आरपीइफ की टीम द्वारा सहायता और बचाव कार्य किया जा रहा है. दुर्घटना के कारण इस रूट की कई गाड़ियां या तो रद्द कर दी गई है या उन्हें दूसरे रूट से चलाया जा रहा है. दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी भी पहुंच गए हैं