17.1 C
Ranchi
Wednesday, December 11, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsभाजपा की सरकार बनते ही यूपी की तरह माफियाओं पर कसेगी नकेल...

भाजपा की सरकार बनते ही यूपी की तरह माफियाओं पर कसेगी नकेल : आदित्यनाथ योगी

spot_img

Deoghar News: देवघर विधानसभा से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में चुनावी सभा को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. योगी ने झारखंड में दो तिहाई से अधिक सीट जीतकर एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. दुनिया मे अभी अर्थव्यवस्था में भारत पांचवे पायदान पर है. योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आगामी 3 साल में भारत तीसरा स्थान पर यह मुकाम हासिल कर लेगा. उन्होनें हेमंत सोरेन सहित गठबंधन के अन्य नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड खनिज संपदा से लबालब होने के बाद भी यहां की जनता गरीब है क्योंकि सारा पैसा ये लोग खा जाते है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए सभी से एनडीए के पक्ष में मतदान करने को आग्रह किया.

डबल इंजन की सरकार में लव और लैंड जिहाद नही होता-योगी.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जहां-जहां है वहां लव और लैंड जिहाद करने की किसी को हिम्मत नही है, लेकिन झारखंड में गठबंधन की सरकार में इसको बढ़ावा ही नही दिया बल्की रोटी, बेटी और माटी के साथ खिलवाड़ भी किया. योगी ने कहा कि यूपी में कोई भी माफिया हो चाहे बालू, मिट्टी, आपराधिक घटना करने वाले उन्हें फलने फूलने ही नही दिया जाता है. इन्हें समझा दिया जाता है अगर समझे है तो ठीक नहीं तो जहन्नुम में भी भेजने का टिकट कटवाया जा सकता है. योगी ने कहा यूपी की तरह भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड भी बन सकता है. उन्होनें कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार विकास नहीं धर्मांतरण और घुसपैठ को बढ़ावा दिया है. योगी ने कहा कि जैसे राम मंदिर का निर्माण हुआ उसी तरह कृष्ण की नगरी में भी उनके मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार, झारखंड लाइफ प्रशांत कुमार युवा पत्रकार है और विभिन्न न्यूज़ चैनलों में रिपोर्टिंग कर चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon