Deoghar Life News : शहर के स्थानीय केकेएन स्टेडियम में डॉ. सुनील खवाड़े देवघर क्रिकेट ट्रॉफी शनिवार से शुरू हो गया है। आईपीएल की तर्ज पर टेनिस बॉल से देवघर में पहली बार उक्त आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का उदघाटन समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंगी महथा ने किया। मौके पर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, हैंड बॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रकाश मठपति मौजूद थे।
डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि इस टूनार्मेंट को कराने का मकसद है कि टेनिस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। जैसे कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग (टीबीसीपीएल), टेनिस बॉल का उपयोग करके आयोजित किए जाते हैं. वैसे हीं यहां के खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिलने जा रहा है, ताकि वो भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े स्तर पर भी कर सके। इस टूनार्मेट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें पीवीआर पैंथर, कैलाश फाइटर, स्टाइलिश इलेवन, मुकेश फ्लावर, मां मनसा आॅरेंज लॉयन, लिटिल पैराडाइज इलेवन टीम शामिल हैं। टूनार्मेंट 5 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसका आॅक्शन देवघर के उत्सव प्लेस में 29 जून को कराया गया था, जिसमें सभी टीम और आईकॉन खिलाड़ी मौजूद थे। आइकॉन की सूची में अंकित पांडेय, मनीष यादव, रंजीत यादव, संजीव झा, शालू मिश्रा, उज्वल राय के नाम शामिल हैं। आॅक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी विक्की सिंह 11 हजार की राशि में बोली लगाकर पीवीए पैंथर ने अपने साथ जोड़ा।