Deoghar Life News: देवघर जिले के कुंडा पुलिस का कारनामा देख आप हैरत में पड़ जाएंगे। थाने के थानेदार ने एक मूर्दे पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज की है। केस में पुलिस ने मूर्दे को आरोपी बनाया है। मामला दिनेश सिंह की हत्या से संबंधित है। बुधवार रात 2जुलाई को शहर के कुंडा मोड़ के पास बदमाशों ने जमीन और रंगदारी विवाद में 18 वर्षीय दिनेश सिंह को गोलियों से भून डाला था। अस्पताल ले जाने पर दिनेश की मौत हो गई थी। इस मामले में कुंडा थाने में मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। अबतक पुलिस दिनेश की हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। जबकि दूसरी ओर पुलिस ने मृतक दिनेश सिंह पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। कुंडा थानेदार संतोष कुमार मंडल ने अपने बयान पर मृतक दिनेश सिंह पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। थानेदार का कहना है कि मृतक के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद किया था, जिसके मैगजिन में चार जिंदा कारतूस और बुलेट का दो अग्र भाग बरामद हुआ था। इसी आधार पर मृतक पर 3 जुलाई की तिथि में केस दर्ज किया गया है, जबकि दिनेश की हत्या 2 जुलाई की रात ही हो चुकी थी।
यह था मामला
शहर के कुंडा मोड़ के पास बुधवार रात को बदमाशों ने जमीन विवाद में 18 वर्षीय दिनेश कुमार को गोलियों से भून डाला था। बदमाशों ने दिनेश का चार गोलियां मारी थी, जिससे उसका छाती, पेट और हाथ छलनी हो गया था। दिनेश के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया था। दिनेश मूल रूप से हवाई अड्डा के पास पदमपुर गांव का रहने वाला था। फिलहाल वह अपने नानी के घर करनीबाद में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, 99 डिसमिल जमीन के विवाद में दिनेश की हत्या हुई है। बुधवार रात को दिनेश साइकिल से दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था, इसी दौरान चौक के पास तीन बदमाशों ने घेर कर उस पर गोलियां बरसाई।