Jharkhand News: कम किराए में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पहली जुलाई से लखनऊ मंडल की 24 स्पेशल ट्रेनों को नियमित नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इनका किराया भी कम हो जाएगा। कोराना काल में नियमित नंबर वाली ट्रेनों को स्पेशल बनाया गया था। इससे इनका किराया बढ़ गया था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहली जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43 होगा। बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 15734/44 होगा। लखनऊ-कानपुर मेमू 64203, कानपुर-लखनऊ मेमू 64204, लखनऊ-कानपुर मेमू 64211, कानपुर-लखनऊ मेमू 64212, कानपुर-लखनऊ मेमू 64214, अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 64215, लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 64216, उतरेटिया-कानपुर मेमू 64255, शिवपुर-उतरेटिया मेमू 64281 नया नंबर होगा।
वहीं दूसरी तरफ उतरेटिया-शिवपुर मेमू 64282, प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 54253, लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 54254, लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 54331, बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 54332, लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 54337 व शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 54338 नंबर से चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर पुराने नियमित नबंर किए जा रहे हैं। इससे किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।