Railway News: आने वाले त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने सियालदह और जयनगर तथा कोलकाता और पटना के बीच दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।प्रत्येक वर्ष खास कर दुर्गापूजा दीपावली और छठ के अवसर पर रेलवे पर यात्रियों का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता है,कोई विकल्प नहीं होने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई तरह की कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ता है।अतिरिक्त यात्रा विकल्प उपलब्ध कर रेलवे द्वारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि यात्रीगण सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के तनाव से मुक्त होकर अपने प्रियजनों के साथ त्योहारी सीजन मना सकें। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह और 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
03187 सियालदह-जयनगर पूजा स्पेशल 05.10.2024 और 30.11.2024 (09 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को 23:55 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन 14:25 बजे जयनगर पहुंचेगी। 03188 जयनगर – सियालदह पूजा स्पेशल 06.10.2024 और 01.12.2024 के बीच प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15:25 बजे रवाना होगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 05:15 बजे सियालदह पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी में ट्रेनों का ठहराव होगा।ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे।
वहीं 03135 कोलकाता-पटना पूजा स्पेशल 01.10.2024 और 26.11.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार को 23:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 10:25 बजे पटना पहुंचेगी। 03136 पटना-कोलकाता पूजा स्पेशल 02.10.2024 और 27.11.2024 के बीच प्रत्येक बुधवार को 12:15 बजे पटना से रवाना होगी (09 ट्रिप) और उसी दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध कराए गए है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है।