उदय खवाडे जदयू के सदस्य बने
Deoghar News: गोड्डा लोक सभा चुनाव में तीन नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी उदय शंकर खवाडे ने आज राँची में जदयू जॉइन किया। आज प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद सह जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो से सदस्यता ली। इनके नाम का प्रस्ताव जदयू देवघर ज़िला अध्यक्ष सतीश दास ने किया जिसमें पार्टी के वरीय नेताओं ने स्वीकृति दी। सदस्यता जॉइन करने के बाद देवघर के पूर्व विधायक कामेश्वर दास ने इनको
माला पहनाकर सम्मानित किया । बाद में सभा को संबोधित करते हुए श्री खवाडे ने कहा कि पिछला चुनाव उन्होंने समाजवाद विचारधारा को लेकर लड़ा और जिस तरह से केंद्र में सरकार बनाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोल रहा उससे वे काफ़ी प्रभावित हुए। आज देश को नीतीश कुमार जैसे नेताओं की ज़रूरत है। वहीं खीरू महतो के संघर्ष को याद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में इस बार जेडीयू झारखंड चुनाव में काफ़ी अच्छा काम करेगी। मौक़े पर प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा, पूर्व विधायक कामेश्वर दास, ज़िला अध्यक्ष देवघर सतीश दास, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा सहित कई नेता उपस्थित थे। आपको बता दें उदय ख़वाड़े देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में पत्रकारिता कर चुके हैं और निरंतर सामाजिक सरोकार पर उनकी लेखनी जारी है। मूल रूप से उदय ख़वाड़े एक निर्भिक पत्रकार के तौर पर जाने जाते हैं। झारखंड लाइफ परिवार की ओर से उदय ख़वाड़े को ढ़ेर सारी शुभकामनायें।