Political News: रुपौली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8204 मतों के अंतराल से पराजित किया है. राजद की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं.रुपौली की जनता ने जदयू और राजद दोनों राजनीतिक दलों को नकार दिया है.पुर्णिया के मतदाताओं ने दोनों ही दलों को एक सिरे से रिजेक्ट कर दिया है.लोकसभा आम चुनाव 2024 में भी पुर्णिया की जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को सांसद चुन कर निर्दलीय राजनीति पर अपनी मुहर लगा दी थी अंतिम मतगणना के उपरांत.निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को कुल 67782 मत प्राप्त हुए. जबकि जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल जदयू उम्मीदवार को कुल 59578 मत मिले. वहीं राजद उम्मीदवार बीमा भारती को मात्र 30114 मत से ही संतुष्ट होना पड़ा. 5675 मत के साथ न आप नोटा चौथे स्थान पर रहा और निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव 1418 मत प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे। इस विधान सभा के लिए सम्पन्न उपचुनाव परिणाम से हालांकि राज्य की नीतीश सरकार के सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में गए इस परिणाम ने सत्ताधारी दल सहित राजद को भी अपने अंदर झांकने का संकेत अवश्य दे दिया है.
पूर्णिया के रूपौली में निर्दलीय राज, JDU और RJD दोनों साफ
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now
Follow WhatsApp Channel
Follow Now
Follow Telegram Channel
Follow Now