Deoghar Life News : 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा को राज्य के पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोमवार को देवघर पहुंचे।
मंत्री देवघर और दुमका जिले के अधिकारियों के साथ परिसदन में उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं और दोनों जिले में मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक के बाद मंत्री अधिकारियों के साथ बिहार-झारखंड सीमा दुम्मा में कांवरिया पथ, रूट लाइनिंग, क्यू कॉप्लेक्स समेत अन्य सारी तैयारियों का जायजा लेंगे, ताकि किसी तरह का कसर बाकी नहीं कर जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवरिया पथ में मंत्री ने पतला बालू बिछाने का निर्देश दिया, ताकि कांवरियों के थके और सूजे पैरों को आराम मिले। साथ ही इंद्रवर्षा और वरुण भूमि से कांवरियों पर निरंतर पानी से छिड़काव का निर्देश दिया, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस बार के श्रावणी मेले में गत वर्ष से बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। राज्य सरकार मेले को यादगार बनाएंगी, ताकि यहां से देश-विदेश के श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर जाएं।