22.9 C
Ranchi
Thursday, July 10, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsसूरज झा का प्रशासन को सुझाव, श्रावणी मेले में ऐसे लंबी कतार...

सूरज झा का प्रशासन को सुझाव, श्रावणी मेले में ऐसे लंबी कतार से बचेंगे कांवरिए

spot_img

Deoghar Life News : झामुमो नेता व समाजसेवी सूरज झा ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीसी को पुष्पगुच्छ भेंट किया। मुलाकात के दौरान सूरज झा ने उपायुक्त से देवघर के विकास और यात्रियों के हित में कुछ कारगर कदम उठाये जाने का सुझाव दिया। सूरज ने कहा कि यात्रियों के हित में जलसार तालाब के पिंड को चौड़ा कर स्थायी शेड बनाकर सालों भर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सकती है। साथ ही साथ शौचालय, स्नान घर आदि की सुविधा भी उपलब्ध हो एवं तालाब का सौंदर्यीकरण कर उसके जल को यात्रियों के ऊपर छिड़काव किया जा सकता है। इस योजना से सड़क का भी अतिक्रमण नहीं होगा और श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतार से भी बचेंगे। मुलाकात के दौरान डीसी ने सूरज झा के सारे सुझावों को गंभीरता से लेते हुए श्रावणी मेला के बाद इसे अमलीजामा पहनाने की बात कहीं। इसके लिए सूरज झा ने डीसी का आभार जताया है।

20 एकड़ जमीन के उपयोग का भी दिया था सुझाव

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

बता दें कि सूरज झा पूर्व में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार को सुझाव दिया था कि श्रावणी मेला के नाम पर पंडित शिवराम झा चौक से जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक अवैध रूप से सड़क का अतिक्रमण न हो। इसके स्थान पर मंदिर श्राइन बोर्ड की लगभग बीस एकड़ जमीन, जो मत्स्य विभाग से ली गई है, उसका उपयोग यात्री हित में किया जा सकता है। सूरज झा का सुझाव था कि उक्त भूमि पर चारों तरफ शेड बनाकर यात्रियों के हित में जलार्पण के लिए कतारबद्ध किया जा सकता है। इतने बड़े भू खंड में कतारबद्ध कांवरियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था की जा सकती है। इस कार्य से रोड तो अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा व यात्रियों को काफी सुविधा भी होगी।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
अमृता कुमारी
अमृता कुमारी
अमृता कुमारी युवा पत्रकार हैं और फिलहाल झारखंड लाइफ से जुड़ी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon