Simdega Life News: सिमडेगा पुलिस ने भेलवाडीह स्कूल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटर साईकिल रजि0न0 – JH01EQ – 7008 को रोका गया। मोटर साईकिल सवार से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रहलाद सिंह बताया। जब पुलिस ने मोटरसाईकिल का कागजात की मांग की तो उसके पास बाईक का कागजात नहीं मिला। उसने बताया कि उस मोटरसाईकिल को वह अपने साथी दिना सिंह कोनसोदे भण्डारटोली, थाना- बानो, जिला- सिमडेगा के साथ तुपुदाना रॉची से लाया है।
मोटर साईकिल के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर प्रहलाद द्वारा बतलाया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी का है। इसमें लगा नम्बर प्लेट फर्जी है। इसके बाद अभियुक्त प्रहलाद सिंह उम्र- 35 वर्ष, पिता- उधो सिंह, ग्राम- जपकाकोना, थाना+जिला- सिमडेगा को गिरफ्तार किया गया। आगे पूछताछ करने पर प्रहलाद सिंह के निशानदेही पर चोरी का एक और बुलेट मोटरसाईकिल रजि0न0- JH01EQ – 6031 को भी बरामद किया गया। जांच करने पर पता चला कि, उक्त मोटर साईकिल रॉची लोवर बजार से चोरी किया गया है और इस संबंध में लोवर बजार थाना काण्ड सं0- 291/दिनांक- 23.10.22 धारा- 379 का केस दर्ज है।
गिरफ्तार प्रहलाद सिंह जपकाकोना गांव का रहने वाला है इनके विरूद्ध पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के कुनकुरी थाना तथा सिमडेगा जिला के सिमडेगा थाना एवं केरसई थाना के उग्रवादी और रंगदारी के काण्डों में जेल जा चुका है।