24.5 C
Ranchi
Monday, June 30, 2025
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsराशन और डोर स्टेप डिलिवरी के काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं-देवघर...

राशन और डोर स्टेप डिलिवरी के काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं-देवघर डीसी

spot_img

Deoghar Life News : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से जुड़े कार्यो एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी डोर स्टेप डिलीवरी के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अग्रिम खाद्यान्न माह जून, जुलाई एवं अगस्त के प्राप्त खाद्यान्न का शत प्रतिशत उठाव तथा वितरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा के अलावा माह जून एवं जुलाई का प्रतिशत उठाव एवं वितरण 21 जून तक पूर्ण करने एवं माह अगस्त का उठाव कर 30 जून तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने राशन इ-केवाइसी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं, 12 माह से ज्यादा खाद्यान्न उठाव नहीं करने वाले राशन कार्ड धारियों को चिन्हित करते हुए ग्राम सभा कर नाम विलोपित करने को कहा, ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड जारी किया जा सकें. वहीं, गोदाम में बारिश को देखते हुए खाद्यान्न को सुरक्षित रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे डीएसडी से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी एजीएम और एमओ को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ डीएसडी होने पश्चात समय अनाज का वितरण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री नरेश रजक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखंडो के एमओ और एजीएम संबंधित कर्मी आदि उपस्थित थे।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास
अंग्रेज दास प्रभात खबर के फोटोग्राफर से अपने कैरियर की शूरूआत की थी. बीच में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे। श्री दास फिर से पत्रकारिता से जुड़ गये हैं और फिलहाल झारखंड लाइफ के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon