नेपाल में एक विमान क्रैश हो गया है. प्लेन में 19 लोग सवार थे जिनमें 18 लोगों की मौत हो गई जबकि प्लेन के पायलट कैप्टन एम शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की उड़ान पर था. दुर्घटनाग्रस्त 9N-AME प्लेन सोर्य एयरलाइंस का बताया जा रहा है.
प्लेन 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरा था. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. सूत्रों के अनुसार क्रैश होने के साथ ही विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मेरे गए 17 लोग सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे. बाकी दो क्रू मेंबर थे.