Deoghar Life News : अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार मद्धेशिया ने रविवार को सपरिवार बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उनके साथ धर्मपत्नी ललिता गुप्ता, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश साह, युवा प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार साह, कमल अग्रवाल, अभिनीत अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, नंदनी गुप्ता और ममता अग्रवाल में थे। पूरी टीम के साथ मनोज कुमार मद्धेशिया ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हलवाई समाज आदिकाल से ही कहीं ना कहीं लोगों का पेट भरने का काम करता आ रहा है। इसलिए हमारे समाज पर भी बाबा बैद्यनाथ जी का आशीर्वाद है। जिन्होंने हमारे हलवाई समाज को मिठाई बनाने का भार दिया और हम लोग लड्डू मिठाई एवं भिन्न तरीके के मिष्ठान बनाकर बाबा को भोग लगाते हैं। हमारे समाज के द्वारा बनाया गया भोग ही सभी देवी- देवताओं पर चढ़ाया जाता है लेकिन अब हमारा समाज मिठाई बनाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और विभिन्न पदों पर आसीन हैं। सारे लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इसलिए अब हमारी भागीदारी राजनीति तौर पर भी सुनिश्चित करने का संकल्प लिए है।
कांवरिया सेवा शिविर की तैयारी अंतिम चरण में

मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि हर साल के भांति इस साल भी पुनः अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा देवघर जिला कमेटी, झारखंड प्रदेश कमेटी और राष्ट्रीय कमेटी की ओर से रांगा मोड़ परिणय वाटिका के पास निःशुल्क बाबा गणिनाथ सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरे देश से आने वाले कांवरियों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं जैसे शरबत, चाय, पानी, दवाई, फल और समाज के द्वारा बनाया गया हलवा प्रसाद कांवरियों को बीच निःशुल्क वितरित किया जाएगा। यह कांवरिया सेवा शिविर पूरे एक माह तक चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।