Deoghar Life News : मुहर्रम को लेकर जिले के देवीपुर थाने में गुुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने की। मौके पर देवीपुर सीओ खोप लाल राम मौजूद थे। बैठक में सीओ ने लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं। वहीं थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने कहा कि जहां-जहां जुलूस निकाला जाएगा, उन लोगों को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। कोई अगर शांति व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती के निपटा जाएगा।
ताजिया जुलूस निकालने के दौरान लगने वाले भीड़-भाड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर एसआई सुधांशु प्रसाद यादव, एएसआई संजय रजक, उषा कुमारी, तिलेश्वर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, पूर्व मुखिया संजय कुमार यादव, कलीम अंसारी, शिव शंकर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, झामुमो नेता एहतराम अंसारी, कांग्रेस नेता राजेश बरनवाल, मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम, सफीक अंसारी, हैदर अंसारी, पंचायत समिति सदस्य जोहार मिर्धा, मनोव्वर हुसैन आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।