Jharkhand News: झारखंड में चुनाव से पहले हेमंत सरकार मंईयां योजना पर सवार हो कर दोबारा राज्य की सत्ता में आने की कवायद में जुटी है. तो अब भाजपा गोगो दीदी योजना के जरिए महिलाओं को सीधे खाते में पैसा भेजने का दावा कर रही है
रविवार और सोमवार को भरे जाएंगे गोगो दीदी योजना के फॉर्म! महिलाओं के खाते में जाएंगे 25 हजार 200 रुपये...
झारखंड में चुनाव से पहले हेमंत सरकार मंईयां योजना पर सवार हो कर दोबारा राज्य की सत्ता में आने की कवायद में जुटी है. तो अब भाजपा गोगो दीदी योजना के जरिए महिलाओं को सीधे खाते में पैसा भेजने का दावा कर रही है.गोगो दीदी योजना के जरिए 29 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस योजना में साल में 25 हजार 200 रुपये भेजने की तैयारी है.इसे लेकर भाजपा में तैयारी भी शुरू हो गई है. रविवार से इस योजना का फॉर्म भी लेना शुरू कर दिया जाएगा.
दरअसल चुनाव से पहले भाजपा आधी आबादी को साधने में लगी है. जिससे चुनाव में एक मजबूती संगठन मिल सके. इसे देखते हुए ठीक चुनाव से पहले सभी बूथ पर 100 फॉर्म भरना शुरू किया जाएगा. बूथ स्तर पर महिलाओं के फॉर्म रिसीव किए जाएंगे.इसके बाद चुनाव में जीत दर्ज होने के साथ ही पहले कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास कर सभी बेटी बहनों के खाते में पैसा भेजा जाएगा. सालाना 25 हजार एक महिला को दिया जाना है. इसकी पूरी तैयारी सत्ता में आने से पहले ही कर ली गई है.
भाजपा की ओर से इस योजना में खर्च और आमद का भी ब्योरा तैयार कर लिया गया है. इस योजना में कुल 850 करोड़ रुपये खर्च होगा.अब इस योजना के साथ जनता कितना भरोसा करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन फिलहाल भाजपा पूरी तरह से तैयारी में है जिसे आधी आबादी एनडीए के साथ जुड़ सके. इस योजना को भाजपा अपने संकल्प पत्र में भी जोड़ रही है.
बता दे कि झारखंड में ठीक चुनाव से पहले हेमंत सोरेन मंइयां योजना के जरिए 45 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में सीधे एक हजार रुपये दे रही है.इस योजना से झामुमो की ओर महिलाओं का झुकाव भी हुआ है. लेकिन अब इसी योजना का तोड़ भाजपा खोज रही है. देखना होगा की आखिर क्या चुनाव में होने वाला है.