झारखंड में सरकार द्वारा राज्य के बीपीएल श्रेणी के धर्मावलंबियों को देश के चयनित तीर्थस्थलों की यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ योजना संचालित की जा रही है. इसी योजना के तहत देवघर उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक और जिला खेल पदाधिकारी द्वारा झारखण्ड राज्य के हिन्दु धर्मावलम्बियों के लिए बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस दौरान मौके पर तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए उनके द्वारा सभी तीर्थयात्रियों को सुखद तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएं दी गई.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ योजना अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के ईसाई, हिन्दु एवं मुस्लिम धर्मावलम्बियों के लिए बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन के माध्यम से गोवा द्वारीका-सोमनाथ सहित अन्य धार्मिक स्थलों के लिए तीर्थ यात्रा इस वर्ष के जुलाई और अगस्त 2024 के लिए निर्धारित की गई है।