Deoghar News: देवघर प्रेस क्लब का मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर पांडेय, अवकाश प्राप्त आइएएस सह जेवीयूएनएल के परामर्शी सह संचालन पदाधिकारी अरुण कुमार रतन तथा अवकाश प्राप्त सरकारी अधिवक्ता दिनेश कुमार व पर्यवेक्षक एजीपी अशोक राय की मौजूदगी में सारी चुनावी प्रक्रिया कराई गई। दोपहर दो बजे से मतगणना आरंभ हुआ। इसके बाद दे शाम चुनाव पदाधिकारी व पर्यवेक्षक द्वारा परिणाम की घोषणा की गई।
जिसमें कंचन सौरभ मिश्रा अध्यक्ष चुने गए। कंचन को 80 मत प्राप्त हुआ। महासचिव पद के प्रत्याशी नीरज चौधरी, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष कुंदन व सह कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रंजीत झा निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष में आदित्य तुलस्यान को 107 मत, अमरनाथ पोद्दार को 94, पितांबर कुमार को 84, सुमरजीत कुमार सिंह को 104 मत मिले। उपाध्यक्ष में ये चारों विजयी हुए।
सचिव पद में अमित सोनी व रितुराज को 99 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए। संयुक्त सचिव में महेश पंडित 90, रजनीश गुप्ता 103 मत प्राप्त कर विजयी हुए। कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार 108, अजय परिहस्त 111, अरुण कुमार निर्झर 110, बैद्यनाथ वर्मा 116, बालमुकुंद शर्मा 111, भोला प्रसाद सिंह 110, दीपक कुमार मिश्रा 109, जयदेव प्रसाद राय 114, कौशल किशोर 106, निशित कुमार मालवीय 113, पंकज कुमार तिवारी 105, प्रशांत कुमार 97, राजीव रंजन 115, संजीव कुमार मिश्रा 113, शंकर मंडल 73, सोहन लाल साह 107 व उत्तम कुमार रंजन 93 मत प्राप्त कर विजय हुए।
वहीं महासचिव पद के प्रत्याशी नीरज चौधरी, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष कुंदन व सह कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रंजीत झा निर्विरोध निर्वाचित हुए।