27.1 C
Ranchi
Tuesday, October 29, 2024
Contact: info.jharkhandlife@gmail.com
spot_img
HomeJharkhand Newsकांग्रेस विधायक दल के नेता की रेस में कई दिग्गज, नामों की...

कांग्रेस विधायक दल के नेता की रेस में कई दिग्गज, नामों की घोषणा जल्द !

spot_img

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के नाम एक दो दिन में करेगी घोषणा : मीर

Jharkhand News: कांग्रेस की झारखंड इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने और जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए बुधवार को कई बैठकें कीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अगुवाई में यहां सर्किट हाउस में पार्टी विधायकों के साथ बैठकों हुई. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के अलावा झारखंड विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से दो अगस्त तक चलेगा। यह पांचवीं झारखंड विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। वहीं प्रभारी मीर ने कहा कि विधानसभा चुनाव और आगामी मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी एक या दो दिन में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता के नाम की घोषणा करेगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद 10 जून को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा राज्य मंत्रिमंडल से तथा इस पद से भी इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गया था। आलम धन शोधन के एक मामले में जेल में हैं।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि पार्टी झारखंड में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा  कि हमें सीट की संख्या की चिंता नहीं है, क्योंकि आमराय से समझौता हो जायेगा। बल्कि हम ऐसे उम्मीदवार चाहते हैं जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत आधार हो। वहीं मीर और ठाकुर ने अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की भी अध्यक्षता की। बाद में पार्टी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ भी बैठक हुई, जहां उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘बूथ’ स्तर और पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए कहा गया।  इससे पहले, दोनों नेताओं ने झारखंड युवा कांग्रेस का ‘हर घर खटखट’ (दस्तक) अभियान आरंभ किया।

Follow WhatsApp Channel Follow Now
Follow Telegram Channel Follow Now
spot_img
उमेश झा
उमेश झा
संवाददाता, झारखंड लाइफ, उमेश झा युवा पत्रकार हैं, और झारखंड लाइफ से जुड़े हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

--Advertisement--spot_img

Latest News

spot_img
Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon