DEOGHAR LIFE NEWS संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने प्रेस बयान कर कहा है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बिजली बिल पर पांच प्रतिशत अत्यधिक सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव निश्चित रूप से बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने वाला है। उन्होंने कहा कि एक तो वैसे ही शहरी जनता पहले से ही कई तरह के आर्थिक बोझों से दबी हुई है और अब तुगलकी फरमान के रूप में सर चार्ज का मामला निश्चित रूप से इस बात का प्रमाण है कि विभाग को बिजली उपभोक्ताओं की आर्थिक परेशानियों से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
देवघर में हर साल सावन से पहले मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटी जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। जेवीबीएनएल पहले अपनी सर्विस में सुधार करे, फिर सरचार्ज के बारे में लोगों से राय लेकर उसे लागू करना चाहिए। इस मामले में झारखंड बिजली विद्युत नियामक आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए। क्योंकि सवाल उपभोक्ताओं के आर्थिक दोहन का है