Deoghar Life News: पिछले दिनों इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 325 द्वारा जिले के 91 क्लब के द्वारा किए गए वर्ष भर के विभिन्न सामाजिक सेवा सरोकारों के अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए वार्षिक 41वी पुरस्कार वितरण समारोह “आभार ”का आयोजन किया गया।

इसकी मेजबानी इनर व्हील क्लब ऑफ़ देवघर द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से की गयी। इस अवसर पर सत्र 2024- 25 की जिला मंडलाअध्यक्ष अलाकनंदा बक्शी, जिला सचिव प्रियका कुमार, जिला कोषाध्यक्ष निभा मिश्रा, जिला सम्पादिका विभा चरण पहाड़ी एवं जिला अंतर्राष्ट्रीय सेवा अधिकारी नीता नारायण द्वारा विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों को उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया जिसमें देवघर क्लब ने बेस्ट क्लब प्रेसिडेंट अवार्ड, एफिशिएंट सेक्रेटरी अवार्ड, बेस्ट होस्ट क्लब, अवार्ड फॉर मेकिंग हैप्पी स्कूल, मेंबरशिप अवार्ड , जॉइंट प्रोजेक्ट अवॉर्ड फॉर आर्टिफिशियल लिंब एवं पेसमेकर डोनेशन, अवार्ड फॉर कार रैली फॉर सर्वाइकल कैंसर, अवार्ड फॉर जॉइंट प्रोजेक्ट बैग एवं स्कूल फर्नीचर डिस्ट्रीब्यूशन, इनर व्हील ब्रांडिंग अवार्ड, एवं अन्य अवार्ड प्राप्त किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रमअध्यक्ष सारिका शाह, सह अध्यक्ष रश्मि रंजन झा, सचिव सरिता अग्रवाल, सह सचिव अर्चना भगत, कोषाध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक ममताकिरण व कंचन मूर्ति साह, सहसंयोजक रूपा छाव छारिया व मिनी दास, यातायात प्रभारी श्वेता केसरी व बेबी रोमा, खाद्य प्रभारी रेनू सिंघानिया, प्रीती अग्रवाल, मंजू सिंघानिया , स्वागत प्रभारी नमिता भगत व अनीता गुप्ता, रजिस्ट्रेशन प्रभारी नीलिमा सिंह, प्रीति जयसवाल, संगीता झा ने निभाई.
इन सभी कार्यों में क्लब की अन्य उपस्थित सदस्यों ने भरपूर सहयोग देकर इस पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम “आभार” को सफल बनाया।
धन्यवाद