Deoghar News: पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों के हित में जो काम की है वर्तमान झारखंड सरकार किसानों को ठगने और अपमानित करने का काम की है।किसान को समृद्ध करने के बजाय हेमंत सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन इनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने का काम की है।किसानों की विभिन्न मुद्दों को लेकर देवघर जिला मुख्यालय के समक्ष भाजपा ने एक दिवसीय धरना देते हुए झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाज बुलंद किया।
पूर्ववर्ती सरकार की योजना को बंद करने का काम की है हेमंत सरकार
हेमंत सरकार द्वारा 2019 के चुनाव के दौरान किसानों के लिए जो वादे किए थे वे एक भी पूरा नहीं हुआ है।बड़े बड़े और लुभावने वादे कर के किसानों से समर्थन तो ले ली लेकिन एक भी वादे को पूरा नही करने का आरोप देवघर जिला भाजपा ने हेमंत सरकार पर लगाया है।किसानों की विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने समाहरणालय के समक्ष धरना देते हुए राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है।
देवघर जिला भाजपा द्वारा किसानों के इन मुद्दों पर धरना दिया जिसमें मुख्य रूप से अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई, धान अधिप्राप्ति पर किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस प्रदान करने,रबी फसल के बीज पर 90 प्रतिशत अनुदान देने,मिलेट्स के बीज को सुलभ और ठोस कार्ययोजना तैयार करने की मांग के अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देना इत्यादि है।
भाजपा देवघर ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान समृद्ध योजना भाजपा ने शुरू किया था जो इस सरकार द्वारा बंद कर दिया गया।किसान के हित में एक भी नई योजना इस सरकार ने शुरू नही किया जिस कारण यहाँ के किसानो की माली हालत खराब हो गई है।इस सरकार ने किसानो को जो अपमानित करने का काम किया है आने वाले दिनों में झारखंड के किसान हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करने जा रही है।देवघर भाजपा द्वारा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों को समृद्ध बनाने का फिर से काम करेगी।