Deoghar News: झारखण्ड में विधान सभा चुनाव की घोषणा होना अभी बांकी है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की पहल अभी से शुरू हो गई है.इसीके तहत देवघर जिला प्रशासन द्वारा Mobile Demonstration Van के जरिये जिला के सभी पंचायत और शहरी क्षेत्र के वार्डों में मतदाताओं को इवीएम और विविपैट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है.
देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखा कर इस वैन को रवाना किया जा रहा है.उपायुक्त के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा देवघर अनुमंडल,मधुपुर अनुमंडल और सारठ अंतर्गत EVM Demonstration Centre की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त इवीएम और विविपैट जागरूकता कार्यक्रम मतदान केन्द्र क्षेत्र से लेकर जिला स्तर पर संचालित किया जाना है.इस क्रम में EVM Demonstration centre और Mobile Demonstration Van के माध्यम से निर्वाचन घोषणा की तिथि तक जागरूकता कार्यक्रम कराया जाना है, ऐसे में जिला के सभी 194 पंचायतों के अलावा देवघर नगर निगम और मधुपुर नगर परिषद् वार्डों में तिथि रूट चार्ट निर्धारित करते हुए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.साथ ही प्रशिक्षण और जागरूकता हेतु उपयोग में लाये जा रहे सभी इवीएम और विविपैट मशीनों पर पीले रंग का स्टीकर लगाया गया है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सके. वहीँ सुरक्षा के दृष्टिकोण से EVM Mobile Demonstration Van के साथ दंडाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है