देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 25.07.2024 से प्रारम्भ है। आयोग के द्वारा दिनांक 25.07.2024 को सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य में सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक-25.07.2024 को सोशल मिडिया अभियान ‘NaamJancho’का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सभी मतदाता से अपील है की गई है कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र पर जाकर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची से या ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड का वेबसाईट https://ceo.jharkhand.gov.in ; Voter Service Portal (https://voters.eci.gov.in) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है।
यदि नाम जांच लिया हो तो सोशल मिडिया पर इस आशय का पोस्ट ‘NaamJancho ‘के साथ कर दें ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हो सकें.यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या कोई अन्य त्रुटि है तो अपने बी॰एल॰ओ॰ के पास उपलब्ध विहित प्रपत्र-6, 7 एवं 8, जो लागू हो, प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज के साथ बी॰एल॰ओ॰ को अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है (प्रपत्र निःशुल्क उपलब्ध है)।
मतदाता अपना आवेदनhttp://voters.eci.gov.in, एवं Voter Helpline App के माध्यम से ऑनलाईन भी कर सकते है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त के लिये Toll Free No. 1950 पर कॉल किया जा सकता है.