Breaking News
बांग्‍लादेशी घुसपैठिए के कारण बिहार, बंगाल और झारखंड में मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही, कहा- इन राज्‍यों में NRC लागू होना जरूरी  |  विधानसभा पहुंचा 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, राजभवन ने कुछ बिंदुओं पर पुनर्विचार करने का दिया सुझाव  |  चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' से बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में होगी बारिश.. अब ठण्ड बढ़ेंगे.. अलर्ट जारी  |  आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे.. हजारीबाग में BSF के Raising Day परेड में शामिल होंगे.. पुलिस अलर्ट..  |  पहली बार झारखंड आ रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार.. दिव्य दरबार सजेगा और हनुमंत कथा का आयोजन होगा.. स्वीकृति मिली..  |  रद्द हुआ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम.. जिला प्रशासन ने नहीं दी इजाजत.. अब कोर्ट जाएंगे भाजपा विधायक..  |  सर्वश्रेष्‍ठ विधायक : रामचंद्र सिंह, लोगों की भलाई की रहती है फिक्र.. यूं ही नहीं सर्वश्रेष्‍ठ विधायक चुने गए रामचंद्र सिंह.  |  झारखंड बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए इन जगहों पर नहीं बनाए जाएंगे सेंटर  |  रिलेशनशिप : लड़कियां रोमांटिक पार्टनर से ज्यादा दोस्त को तवज्जो देतीं हैं.. आपका बेस्ट फ्रेंड आपका रोमांटिक पार्टनर बन सकता है.. इन 5 बातों का रखें ध्यान  |  19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO... एक घंटे में ही सब्सक्राइब पूरा हो गया.. लिस्टिंग डे पर 70% रिटर्न मिल सकता है  |  
राजनीति

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 02/11/2023 :
झारखंड में बढ़ेगी BJP विधायकों की संख्या? कई बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं..
 
Jharkhand BJP: सूत्रों के मुताबिक झारखंड के कई प्रमुख नेताओं के नाम की सूची बीजेपी आलाकमान को सौंप दी गई है और कहा गया है कि इनके पार्टी में आने से निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा.


झारखंड में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे रजनीतिक पार्टियों में हलचल साफ देखी जा सकती है. सभी दल अपनी पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश बीजेपी (BJP) में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे. कई नामचीन चेहरे को जल्द बीजेपी में शामिल होते भी देखा जाएगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक कई प्रमुख नेताओं के नाम की सूची आलाकमान को सौंप दी गई है और भरोसा जताया गया है कि इन नेताओं के पार्टी में आने से निश्चित तौर पर लाभ पहुंचेगा. बीजेपी आलाकमान की हरी झंडी मिलने के बाद अगला कदम पार्टी की ओर से उठाया जायगा

 

सरयू राय राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. उनकी लोकप्रियता तब जगजाहिर हो जाती है, जब पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्होंने पिछले चुनाव में पछाड़ दिया था. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी टिकट न मिलने से पार्टी से नाराज सरयू राय ने बीजेपी से किनारा कर लिया था. लेकिन, अब फिर से उनकी पार्टी में वापसी के क्यास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, सरयू राय की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से नाराजगी काफी दिनों से देखी जा रही थी. वहीं अब रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है तो ऐसे में उनका पार्टी में फिर से आने की संभावनाएं प्रवल हो गई हैं.

 

बीजेपी को पश्चिमी सिंहभूम से एक दमदार प्रत्याशी की तलाश है. इसमें मधु कोड़ा का नाम सूची में होने की बात सामने आ रही है. मधु कोड़ा साल 2000 के झारखंड विधानसभा के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चयनित हुए थे. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में वे पंचायती राज मंत्री बने और बाद में वे 2003 में अर्जुन मुंडा की सरकार बनने के बाद भी इसी पद पर काबिज रहे.

 

इसके बाद मधु कोड़ा को इस नवनिर्मित राज्य के पांचवें मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला. उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 18 सितंबर 2006 को सपथ दिलाई गई. कोड़ा भारत के किसी भी प्रांत में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सीएम बनने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं. बतौर निर्दलीय विधायक के रूप में कांग्रेस और झामुमो के सहयोग से लगभग दो सालों तक सरकार चलाई, जिसके बाद उनपर भ्रष्टाचार के कई गहन आरोप भी लगाए गए. इसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि, उनकी पत्नी गीता कोड़ा चाईबासा से कांग्रेस सांसद हैं. वे कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.

 

बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित महतो का भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, देखा जाए तो अमित महतो के रिश्ते हमेशा से बीजेपी के साथ मधुर बताया जाता रहा है. सरयू राय और अमित यादव अगर बीजेपी में वापस आ गए तो विधानसभा में पार्टी विधायकों की संख्या बढ़ जाएगी. इससे विधायकों की संख्या 27 हो जाएगी.

 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')