ICC वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच से पहले ओपनिंग
सेरेमनी के साथ रंगारंग कार्यक्रम भले ही न हुआ हो.. पर 14 अक्टूबर को होने वाले भारत और
पाकिस्तान के मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम होगा। दरअसल 4 अक्टूबर के उद्घाटन मैच से पहले भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करने का, रंगारंग
कार्यक्रम करने का प्लान था पर किसी कारनवशउसे
रद्द कर दिया गया था.. सिर्फ कैपटन मीट हो पाया था..
पर निराश होने की बात नहीं है.. क्योंकि उसी मैदान पर 14 अक्टूबर
शनिवार भारत पाकिस्तान के मैच से पहले भव्य सामारोह और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
होगा.. इसमें बॉलीवुड के अरिजीत सिंह समेत कई सुपर स्टार सिंगर्स परफॉर्म करेंगे।
बीसीसीआई ने इनकी लिस्ट जारी कर दी है। इसकी शुरुआत टॉस से एक घंटे पहले हो जाएगी।
------ दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी
स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले प्री-मैच शो के लिए
सुपरस्टार लाइन-अप की पुष्टि की है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं
हुई थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम की
खबरें आ रही थीं। अब बीसीसीआई ने इसपर मोहर भी लगा दी है।
----- दरअसल भव्य समारोह और रंगारंग
कार्यक्रम के लिए इससे बड़ा कोई मैच या कोई मंच नहीं हो सकत है.. शयद इसलिए ही 4
अक्टूबर का ओपनिंग सेरोमनी का कार्यक्रम रद्द होने के बाद 14 अक्टूबर, सनिवार भारत
पकिउस्तान के मैच के दिन ही यह कार्यकर्म रखा गया.. क्योंकि क्रिकेट फंस के लिए
भारत पाकिस्तान का मैच सबसे ज्यादा रोमांचक होता है.. और भारत और पाकिस्तान के बीच
करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर मुकाबला खेला जा रहा है।
इससे पहले आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप में कोलकाता के मैदान पर
दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। और अब ये टक्कर 14 अक्टूबर को होने वाली है.. इसलिए
ये कार्यक्रम और भी खाश होगा साथ ही इसे खाश बनाने के लिए कई बड़े म्यूजिक
सुपरस्टार परफॉर्म करेंगे
जी हाँ.. भारत और पाकिस्तान के
मुकाबले से पहले तीन बड़े म्यूजिक सुपरस्टार परफॉर्म करेंगे। इसमें अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और
सुखविंदर सिंह के नाम शामिल हैं। बीसीसीआई ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकी
पुष्टि की है। इस इवेंट को म्यूजिकल ओडिसी नाम दिया गया है। अरिजीत सिंह ने आईपीएल
2023 की ओपनिंग सेरेमनी में इसी मैदान पर अपने गानों से समां बांध दिया
था।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दो बजे से शुरू होना है। इसके लिए डेढ़
बजे टॉस होगा। टॉस से एक घंटे पहले साढ़े 12 बजे म्यूजिक ओडिसी की शुरुआत होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ और सुनिधि चौहान की भी प्रस्तुती होने वाली है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिंगिंग प्री-मैच शो के बाद भारत-पाकिस्तान
मुकाबले के इनिंग ब्रेक के दौरान 10 मिनट का कार्यक्रम भी होगा।