केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म बनाई गई है और वो बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.। यह फिल्म मराठी मे बनाई गई है। इस फिल्म का नाम "गडकरी" है और ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। गडकरी की फिल्म में उनके जीवन और शुरूआती दिनों की झलक, कई अहम पड़ाव साथ ही कई अनकहे किस्से दिखाए जाएंगे।
जी हाँ... इस फिल्म के जरिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
के जीवन के अनछुए पहलु स्क्रीन पर दर्शकों को देखने को मिलेंगे। फिल्म में गडकरी
का संघर्ष, जनसंघ से भाजप तक की यात्रा, संघ के स्वयंसेवक के तौर पर उनका योगदान, राजनीतिक यात्रा,
इन सभी बातों को और उनके युवा समय को फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा।
इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया
है जो जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. कुछ फेन मूवी का टाइटल 'हाईवे
मैन ऑफ इंडिया' टैग के साथ चाहते है.. दरअसल देश मे महामार्गों को नया
रूप देने वाले और भारत के हाईवे-मैन के तौर पर पहचाने जाने वाले नितिन गडकरी के
जीवन पर यह फिल्म बनाई गई है।...
आपको बता दूँ.. नितिन गडकरी भारत के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के बाद अब उनकी सरकार के सबसे पॉपुलर मंत्रियों में से एक है. और
प्रधानमत्री मोदी जी पर बायोपिक दिखाई भी जा चुकी है और अब नितिन गडकरी की बायोपिक
बनने जा रही है. नितिन गडकरी जी की देशभर में हाईवे और एक्सप्रेसवे का नेटवर्क
बढ़ाने के लिए उनकी खूब तारीफ की जाती है. लेकिन अब उनके निजी जीवन और शुरूआती
दिनों की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है.
वहीं
अब फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो
गया है। गडकरी विदर्भ के पहले ऐसे नेता हैं जिनके जीवन पर 70 एमएम की स्क्रीन पर बायोपिक प्रदर्शित होने जा रही है। 27 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोशल
एडिया पर शेयर किये पोस्टर में एक व्यक्ति हाईवे की तरफ मुंह किए, अपने हाथ पीठ के पीछे बांधे खड़ा है.
पोस्टर में खड़े एक्टर का पोस्चर और गेटअप गडकरी की याद दिलाता है. इस पोस्टर में
तो एक्टर का चेहरा नहीं नजर आता, लेकिन
रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार मराठी एक्टर राहुल चोपड़ा, फिल्म में नितिन गडकरी का किरदार निभा
रहे हैं.
इस
फिल्म में राहुल के साथ ऐश्वर्या डोरले और तृप्ति प्रमिला कालकर भी फिल्म की कास्ट
का हिस्सा हैं. इस बायोपिक को अक्षय देशमुख फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा
रहा है और अभिजीत मजूमदार इसे प्रेजेंट कर रहे हैं.
इस फिल्म
को अनुराग राजन भुसारी डायरेक्ट करेंगे जो फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. साथ ही इसकी कथा, पटकथा भी अनुराग राजन भुसारी की ही है और अक्षय देशमुख इस फिल्म के निर्माता
हैं।
आपको बता दूँ.. राजनेताओं पर बायोपिक की ये परंपरा नई नहीं है, पिछले कुछ सालों में कई
राजनेताओं पर फिल्में बनी हैं और इस क्रम में अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री
नितिन गडकरी के जीवन पर बनी फिल्म 70 mm के पर्दे पर आने वाली है।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री
इंदिरा गांधी,
डॉक्टर मनमोहन सिंह, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब
ठाकरे जैसे कई नेताओं के जीवन पर आधारित फिल्में भी सिनेमा घरो में प्रदर्शित हो
चुकी हैं।
आपको बता दूँ.. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'पीएम नरेंद्र मोदी' टाइटल से बनी इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था. जिसे काफी सराहा भी गया था.. वहीँ नितिन गडकरी, मोदी सरकार के उन मंत्रियों में गिने जाते हैं जिनके काम की खूब तारीफ होती है. अब उनपर बनी फिल्म क्या कमाल करती है, ये तो अब आने वाला वक़्त ही बताएगा.. हालाँकि सोशल मीडिया पे fans काफी एक्साइटड है...