महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh
Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज उनकी
गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में होती है। दुनियाभर में उनके
लाखों प्रशंसक हैं, जिनके लिए आज का दिन बेहद खास है। और हो
भी क्यों न, आज ही के दिन तो माही ने कप्तानी की
शुरुआत की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम में कैप्टन कूल के
दौर की शुरुआत आज से ठीक 16 साल पहले साल 2007 के 14 सितंबर को हुई थी। उस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में धोनी ने बतौर कप्तान पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज
का यह मैच पहले टाई रहा। दरअसल, पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम दो
गेंदों पर जीत के लिए एक रन की जरूरत थी। पाकिस्तान की टीम रन बनाने में नाकामयाब
रही और मैच टाई हो गया।
इसके बाद मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए बाॅल-आउट का सहारा लिया गया। इस दौरान दर्शकों की सांसे थम गई
थी। स्टंप गिराने के लिए हर टीम ने अपने पांच गेंदबाज चुने। इसमें भारतीय खिलाड़ी धुआंदार अंदाज में गिल्लियां बिखेर देते हैं, जबकि बॉल आउट के जरिए पाकिस्तान स्टंप नहीं गिरा पाता है।
इस तरह से माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान
की टीम को करारी हार का स्वाद चखाया था। आज भी जब क्रिकेट प्रेमी उस लम्हें को
याद करते हैं, तो उनका सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।