दोनों टीमों का ओवरऑल टी-20 क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले गए। हर बार टीम इंडिया को जीत मिली।
भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 28 जून 2022 को डबलिन में ही खेला गया था। इसे भारत ने 4 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले आयरलैंड में ही खेले गए हैं।
वेदर रिपोर्ट : डबलिन में शुक्रवार को बारिश की 92% आशंका है। बादल भी छाए रहने की संभावना है। तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
पिच रिपोर्ट : द विलेज डबलिन स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। लेकिन, इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती देखी जा सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो जाती है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, हर बार टीम इंडिया को जीत मिली।
ओवरऑल यहां 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते, जबकि 8 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर 2 टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए हैं।