राजकीय श्रावणी मेला में आज से श्रावण माह का दूसरा भाग प्रारंभ..
राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर आज दिनांक 17 अगस्त को अहले सुबह 04:10 मिनट से जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गुंजयमान हैं। साथ ही जिला प्रशासन की तत्त्परता एवं समुचित व्यवस्था होने के वजह से सभी श्रद्धालुओं को अहले सुबह से अर्घा के माध्यम से सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है।