Breaking News
बांग्‍लादेशी घुसपैठिए के कारण बिहार, बंगाल और झारखंड में मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही, कहा- इन राज्‍यों में NRC लागू होना जरूरी  |  विधानसभा पहुंचा 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, राजभवन ने कुछ बिंदुओं पर पुनर्विचार करने का दिया सुझाव  |  चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' से बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में होगी बारिश.. अब ठण्ड बढ़ेंगे.. अलर्ट जारी  |  आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे.. हजारीबाग में BSF के Raising Day परेड में शामिल होंगे.. पुलिस अलर्ट..  |  पहली बार झारखंड आ रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार.. दिव्य दरबार सजेगा और हनुमंत कथा का आयोजन होगा.. स्वीकृति मिली..  |  रद्द हुआ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम.. जिला प्रशासन ने नहीं दी इजाजत.. अब कोर्ट जाएंगे भाजपा विधायक..  |  सर्वश्रेष्‍ठ विधायक : रामचंद्र सिंह, लोगों की भलाई की रहती है फिक्र.. यूं ही नहीं सर्वश्रेष्‍ठ विधायक चुने गए रामचंद्र सिंह.  |  झारखंड बोर्ड का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए इन जगहों पर नहीं बनाए जाएंगे सेंटर  |  रिलेशनशिप : लड़कियां रोमांटिक पार्टनर से ज्यादा दोस्त को तवज्जो देतीं हैं.. आपका बेस्ट फ्रेंड आपका रोमांटिक पार्टनर बन सकता है.. इन 5 बातों का रखें ध्यान  |  19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO... एक घंटे में ही सब्सक्राइब पूरा हो गया.. लिस्टिंग डे पर 70% रिटर्न मिल सकता है  |  
शिक्षा

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 18/05/2023 :
शिक्षा की बरहाल स्थिति : यहां पहली से 8वीं तक के लिए सिर्फ एक शिक्षक
 
देश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार सैकड़ों दावे करती है, लेकिन शिक्षा के स्तर में क्या सुधार हुआ है इसकी सच्चाई धरातल पर दिख जाती है और झारखंड में इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है.


सर्व शिक्षा अभियान की शरुआत साल 2000 में स्कूलों की हालत और शिक्षा में सुधार के लिए की गई थी, लेकिन करीब 25 साल पूरे होने को हैं उसके बाद भी धरातल पर काम नहीं हुआ है. इस अभियान के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन स्कूलों में ना ही शिक्षा का स्तर सुधर सका और ना ही स्कूलों के हालात. ये सच्चाई है धनबाद से सटे एक सरकारी स्कूल की, जहां ना ही बच्चों के लिए बैठने की जगह है और नहीं पढ़ाने के लिए शिक्षक. सिर्फ चार कमरों के स्कूल में पहली से आठवीं क्लास तक की पढ़ाई होती है.


कब सुधरेगा शिक्षा का हाल?

विद्या के इस मंदिर में कमी सिर्फ बच्चों के बैठने के लिए जगह की नहीं है, बल्की यहां पढ़ाने के लिए शिक्षक भी नहीं है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी से जुड़ी खबर आपने बहुत सुनी और देखी भी होगी. स्कूलों में दो चार शिक्षकों की कमी तो आम बात है, लेकिन यहां शिक्षकों की कमी ऐसी है कि आप भी शिक्षकों की संख्या देखकर चौक जाएंगे. यहां क्लास पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक है.


छात्र अनेक पर शिक्षक एक

बेहतर भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा का होना जरूरी है और बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर शिक्षक और शिक्षा की सही बुनियाद होना जरूरी है, लेकिन धनबाद शहर से सटे इस स्कूल में शिक्षक के नाम पर सिर्फ भरपाई हो रही है. स्कूल में एक मात्र प्रभारी टीचर मीणा कहती है कि कक्षा एक और दो को बच्चों का ज्यादा समय देना पड़ता है. क्योंकि वह छोटे और शरारती हैं. खैर वो शिक्षक हैं. उन्हें तो छात्रों के भविष्य की चिंता होगी ही. वह कहती है कि बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर नहीं है. बिना पढ़ाई के बच्चों का भविष्य कैसे ठीक हो सकता है. इस दौरान वो बच्चों के भविष्य के प्रति काफी चिंतित भी नजर आयी, लेकिन उनकी बच्चों के भविष्य के प्रति चिंता को कौन देखने वाला है और जो जिम्मेदार अधिकारी देखने वाले हैं वो देखने को तैयार नहीं हैं. इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और विभाग से शिक्षक की मांग की है.


स्कूल में शिक्षक की मांग

फिलहाल स्कूल में परीक्षा चल रही है. बच्चों के पास परीक्षा के दौरान किताबें और कॉपियां पड़ी हुई दिखी. विद्यार्थी परीक्षा में आए प्रश्नों का जवाब किताबों और घर से लाए कॉपियों को देख कर दे रहे थे. बच्चों का कहना है कि हमारी पढाई ना के बराबर हो रही है. अभी परीक्षा चल रही है, लेकिन हम परीक्षा में क्या लिखें जब हमें पढ़ाया ही नहीं गया है. जिन सवालों के जवाब नहीं जानते उसके लिए हमे चीटिंग करनी पड़ रही है. आखिर आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए परीक्षा में पास होना भी जरूरी है.



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')