Breaking News
मौसम : भीषण गर्मी.. कही बार्ष तो कहीं लू और कड़कती धुप.. 24 मई के बाद राज्य में थोड़ी राहत मिलने की संभावना..  |  राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र को प्री स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा.. विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है..  |  एक भीषण गर्मी और उसमें 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती... जीना मुिश्कल..  |  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 3 दिनाें के लिए झारखंड दाैरे... रांची में राष्ट्रपति आगमन को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार ..  |  देवघर में 24 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आगमन.. राजधानी रांची और देवघर में तैयारियां तेज..  |  दोपहर 3 बजे तक JAC बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट घोषित कर सकता है  |  ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में पूरे देश में झारखंड 13 वें स्थान पर..  |  शिक्षा की बरहाल स्थिति : यहां पहली से 8वीं तक के लिए सिर्फ एक शिक्षक  |  झारखंड में शिक्षा अधिकार कानूनः सरकार को भी प्राइवेट स्कूल ही पसंद हैं..  |  मणिपुर में फंसे झारखंड के छात्र एयरलिफ्ट किये जाएंगे..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश..  |  
राष्ट्रीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 09/05/2023 :
चतरा में विकास की आड़ में विनाश हो रहा है.. लोग बीमारियों के शिकार हो रहे है.. ग्रामीणों के हिस्से में सिर्फ बेबसी, बीमारी और धूल से सनी जिंदगी
 
कोयला, जिसे काला हीरा कहते हैं और विकास का आधार मानते हैं वो हीरा चतरा के लोगों के लिए अभिशाप बन रहा है. काले हीरे ने व्यापारियों को मुनाफा और सरकार को राजस्व दिया, लेकिन ग्रामीणों के हिस्से में सिर्फ बेबसी, बीमारी और धूल से सनी जिंदगी आई है. खरबों की खानों से हर रोज गाड़ियां भर-भर कर काले हीरे को ले जाया जाता है. सड़कों पर दौड़ती सरपट गाड़ियों से सरकार और निजी कंपनियों की झोली में करोड़ों का खजाना जाता है, लेकिन अगर कुछ छूट जाता है तो वो है धूल-गंदगी और उनमें लिपटी हुई कई ज़िन्दगियां.


चतरा के औद्योगिक नगरी टंडवा में खनन से जुड़ी 4 से ज्यादा योजनाएं चल रही हैं. जिससे ना सिर्फ CCL को हर साल करोड़ों रुपए का मुनाफा मिल रहा है बल्कि उनका व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों के चेहरे की चमक को काले हीरे की चमक ने फीका कर दिया है. कंपनियां मुनाफा कमा रही और सरकार राजस्व, लेकिन स्थानीय जनता सिर्फ अपनी जिंदगी गवां रही है.

वादा तो विकास का था, लेकिन हो विनाश रहा है. विकास तो सिर्फ उद्योगों के हिस्से में है. ग्रामीणों के हिस्से में सिर्फ बेबसी, बीमारी और धूल से सनी जिंदगी आई है.


--- टंडवा में कोयला खनन और परिवहन में वातावरण को इतना प्रभावित कर दिया है कि लोग शुद्ध हवा के लिए भी तरसने लगे हैं. हरियाली से भरे पेड़-पौधों धूल के गुबार में सन चुकी हैं. जिन नदियों में कल बहता पानी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता था. वो नदियां भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. CCL की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक आम्रपाली कोल परियोजना से मनवाटोंगरी, कुमरांग, शिवपुर और होन्हे समेत दर्जनों गांवों में हालात नर्क से भी बदतर है.


--- गांव से 200 - 250 मीटर की दूरी पर निकलता कोयला भले ही सरकार और उनके नुमाइंदों को खुशी दे रहा हो, लेकिन इन गांवों के लोगों के लिए सिर्फ जहर उगल रहा है. हवा और वातावरण के प्रदूषित होने से लोग तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. सरकारी डॉक्टरों की रिपोर्ट की माने तो कुल आबादी के करीब 8% लोग टीबी, सांस, कान, और आंख से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं, लेकिन प्रशासन अभी भी आश्वासन देने में ही लगा है.


--- ग्रामीणों की इस दुर्दशा के जिम्मेदार जितनी CCL और उनमें कार्यरत कंपनियां है. उतने ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिले के पदाधिकारी भी है. जिन्होंने ग्रामीणों को उनकी हालत पर छोड़ दिया है. जब सवाल किया जाता है तो कार्रवाई का आश्वासन मिल जाता है, लेकिन सवाल तो ये है कि क्या अधिकारियों की नजर इन गांवों पर पहले नहीं पड़ी. क्यों हर बार मीडिया के पहुंचने पर ही हालात दुरुस्त करने का आश्वासन मिलता है. 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')