Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राजनीति

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 08/05/2023 :
The Kerala Story फिल्म पर कांग्रेस विधायक की धमकी.. कहा कि जो भी फिल्म लगाएंगे उनके सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की जाएगी..
 
कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने फिल्म को लेकर धमकी देते हुए कहा कि जो भी सिनेमा हॉल संचालक अपने थियेटर में द केरला स्टोरी फिल्म लगाएंगे उनके सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की जाएगी. इतना ही नहीं उस सिनेमा हॉल के संचालक पर FIR दर्ज करवाया जाएगा.


द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर झारखंड में सियासी संग्राम मच गया है. सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने फिल्म को लेकर धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा कि जो भी सिनेमा हॉल संचालक अपने थियेटर में द केरला स्टोरी फिल्म लगाएंगे उनके सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की जाएगी. इतना ही नहीं उस सिनेमा हॉल के संचालक पर FIR दर्ज करवाया जाएगा.


--- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म को तत्काल प्रभाव से बैन कर देना चाहिए. इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर के ऊपर FIR दर्ज की जानी चाहिए. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस तरीके के फिल्म से इस देश की हिंदू मुस्लिम भाईचारगी खंडित होगी.


--- कांग्रेस विधायक का कहना है की इस फिल्म के माध्यम से दो समुदाय के बीच गलतफहमियां इस कदर बढ़ जाएंगी कि टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जो ना सिर्फ इस राज्य के लिए बल्कि देश के लिए भी घातक होगा. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म ही बनानी है तो शिक्षा को लेकर, रोजगार को लेकर, डेवलपमेंट को लेकर बनाएं.


--- हालांकि, राजधानी रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के सिनेमाघरों में द केरला स्टोरी मूवी लगाई गई है. इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी फिल्म में दिखाई गई कहानी को विभिन्न राजनीतिक दलों ने भ्रामक और मैनिपुलेटिव बतलाया है.


--- वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए झारखंड प्रदेश BJP के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्हें तत्काल जेल या फिर रांची के काके स्थित पागलखाने भेजने की आवश्यकता है. संविधान और कानून की शपथ लेने वाले तुष्टीकरण में लिप्त कांग्रेस विधायक हिंसा को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं. उनके द्वारा दिया गया बयान के कारण राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी. असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. साथ ही शाहदेव ने कहाः की हिंसा और विवाद वाले बयान देकर समाज को भड़काने वाले विधायक पर कार्रवाई करते हुए तत्काल उनकी सदस्यता को निरस्त करते हुए उन्हें रांची के होटवार जेल में भेज देना चाहिए.


--- आपको बता दूँ.. द केरला स्टोरी फिल्म लगाने वाले राज्य के सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ करने को लेकर विवाद वाले  बयान देने वाले विधायक इरफान अंसारी का विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 2022 में अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में बन रही सड़कों को लेकर कहा था कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के गाल जैसी चिकनी सड़क बनेंगी. राजधानी रांची मेन रोड में 10 जून को नमाज के बाद हुए हिंसा में मारे गए उपद्रवियों का समर्थन करते हुए उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग कर डाली थी.



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')