Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
क्षेत्रीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 05/05/2023 :
सर्कुलर रोड का चौड़ीकरण में बाधा:नगर विकास व बिजली विभाग में तालमेल नहीं, सर्कुलर रोड का चौड़ीकरण फंसा
 
सर्कुलर रोड से गुजरने वालों को अभी जाम झेलना ही होगा, क्योंकि विभाग इस समस्या के समाधान के लिए तत्पर नहीं हैं। नगर विकास विभाग और बिजली विभाग में तालमेल नहीं होने के कारण सड़क चौड़ीकरण का रुका हुआ है।


बिजली विभाग द्वारा खर्च का एस्टीमेट नहीं देने से नगर विकास विभाग की एजेंसी झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (यानी जुडको) 100 बिजली पोल, 30 ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग नहीं कर पा रही है।


वहीं 440 वोल्ट और 220 वोल्टलाइन के तार भूमिगत करने में असमर्थ है। यानी रोड चौड़ीकरण में बिजली विभाग सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। दरअसल, कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक सर्कुलर रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए 2022 में ही 51 करोड़ रुपए की निविदा निकाली गई थी। ठेकेदार को काम भी आवंटित कर दिया गया, लेकिन सड़क से बिजली पोल, ट्रांसफार्मर अब तक नहीं हटाए जा सके हैं।


--- कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक करीब 2.77 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई 15 से 17 मीटर की जाएगी। फिलहाल सड़क की चौड़ाई 9 से 10 मीटर है। रोड के दोनों ओर यूटिलिटी डक्ट बनेंगे। यूटिलिटी डक्ट से खुदाई कर लॉकिंग टाइल्स लग सकेंगी।


इसी के अंदर बिजली केबुल सहित मोबाइल कंपनियों का केबुल रहेगा। डक्ट के ऊपर फुटपाथ बनेगा। इसके बाद ड्रेनेज और पार्किंग जोन बनाया जाएगा। जगह-जगह बस स्टॉपेज, टॉयलेट, एटीएम, मिल्क बूथ, वेंडिंग जोन सहित अन्य संरचनाएं विकसित की जाएंगी।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')