रांची में महिला संस्थाएं एक तरफ जहां आर्थिक रूप
से कमजोरों को मदद कर रही हैं, वहीं उनकी बेटियों
की शादी का भार भी उठा रही हैं। ब्लड डोनेशन कैंप, नेत्रदान शिविर समेत अन्य सामाजिक कार्यों में भी जुटी हैं।
भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने नारी सशक्तीकरण की दिशा में बड़ी पहल करते हुए बेटियों के जन्म को जश्न का रूप दे रही है। इसके तहत एक साल के दौरान पैदा होने वाली 431 नवजात बच्चियों की पूजा कर समाज में बेटियों का महत्व दर्शाया है।
वहीँ, समर्पण शाखा ने 250 विकलांग लोगों के आर्टिफिशियल पैर और हाथ लगवाए।
इनके अलावा मारवाड़ी महिला समर्पण शाखा, महिला काव्य मंच, जैन महिला जागृति संस्था, श्री माहेश्वरी महिला सभा, काव्य महिला समिति, अग्रवाल महिला सभा, विजयवर्गीय महिला सभा, ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन, डॉक्टर वाइव्स एसोसिएशन, इनर व्हील क्लब, यंग वुमेन क्रिश्चियन एसोसिएशन समेत करीब 30 संस्थाएं है जिसे महिलाएं चला रही हैं।