Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
विशेष

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 26/04/2023 :
IIT धनबाद में स्टार्टअप ने कोयले से तैयार की खास ग्राफीन..इसकी परत लोहे पर चढ़ा दें तो जंग नहीं लगेगा.. चमक और आयु दाेगुने समय तकबनी रहेगी..
 
IIT धनबाद के टेक्समिन फाउंडेशन ने कोयले से ग्राफीन तैयार की है। इसकी परत अगर किसी भवन या फर्नीचर के पेंट पर चढ़ा दी जाए, ताे सामान्य के मुकाबले दाेगुने समय तक चमक बनी रहती है। अगर लाेहे पर इसकी काेटिंग कर दी जाए, ताे उसमें कभी जंग नहीं लगेगा।


IIT धनबाद के टेक्समिन (यानी टेक्नाेलाॅजी इनाेवेशन हब हन माइनिंग) फाउंडेशन ने बेहतरीन गुणवत्ता वाली ग्राफीन तैयार की है। इसकी परत अगर किसी भवन या फर्नीचर के पेंट पर चढ़ा दी जाए, ताे सामान्य के मुकाबले दाेगुने समय तक चमक बनी रहती है। अगर लाेहे पर इसकी काेटिंग कर दी जाए, ताे उसमें कभी जंग नहीं लगेगा। इस ग्राफीन काे काेयले से तैयार किया गया है, जाे धनबाद समेत विभिन्न राज्याें में प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है।


--- इस खास उत्पाद काे टेक्समिन के स्टार्टअप मेसर्स ग्राफिनेरा प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। इसके CEO सूरज प्रकाश ने बताया कि इसका उपयाेग स्पेस टेक्नाेलाॅजी और एराेप्लेन में भी कर सकते हैं। गुड कंडक्टर हाेने की वजह से इलेक्ट्राॅनिक उपकरणाें में भी उपयोग संभव है।


--- इस ग्राफीन काे बनाने की विधि और इसके लिए उपयाेग में लाई गई मशीन का पेटेंट हासिल करने के लिए कंपनी ने आवेदन भी किया है। इसे बनानेवाली टीम में शामिल IIT के पासआउट नारायण अग्निहाेत्री और शुभम पाल ने कहा कि इससे अच्छी गुणवत्ता की ग्राफीन फिलहाल कहीं नहीं बन रही है।


--- सूरज प्रकाश ने बताया कि काेयले का ही एक रूप ग्रेफाइट है। उसमें कार्बन की कई परतें हाेती हैं। उसकी एक परत ही ग्राफीन है। यह स्टील से 200 गुना मजबूत, लेकिन फिर भी काफी हल्की हाेती है।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')