Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राष्ट्रीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 25/04/2023 :
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को टाटानगर रेलवे स्टेशन का टर्मिनल बनाया जा रहा है.. अभी तक 30 परसेंट ही काम हुआ है.. मार्च तक विकसित स्टेशन तैयार करने की कोशिश..
 
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को टाटानगर रेलवे स्टेशन का टर्मिनल स्टेशन बनाए जाने का काम इस साल पूरा नहीं होगा। इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। लेकिन अभी मात्र 30 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है।


इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण काम टाटानगर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन बनाने का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए रेलवे को अतिक्रमण भी हटाना है। वहीं आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाले कई काम अभी बाकी है। तीन प्लेटफॉर्म बनाने के अलावा एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाना है।


--- आपको बता दू... सर्कुलेटिंग एरिया को भी विकसित करने का काम पूरी तरह बचा हुआ है। रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन भवन बनाकर तैयार कर दिया है। प्लेटफार्म का निर्माण चल रहा है। वहीँ टाटानगर इंड की ओर नया फुटओवर ब्रिज बनाने का काम अब तक केवल 20 प्रतिशत हुआ है। स्टेशन के आगे पार्किंग एरिया, मुख्य सड़क आदि का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।


आदित्यपुर के प्लेटफार्म की लंबाई अब 550 मीटर तक होगी। पुराने 1 नंबर प्लेटफार्म को चौड़ाई जो कि फिलहाल 6 फीट है, इसे बढ़ाकर 10 फीट करना है। नया रेलवे स्टेशन भवन के बगल से ही लाइन नंबर 1 और लाइन नंबर -2 होकर जाएगा। इसका काम चल रहा है। वहीं पुराना लाइन नंबर 1, लाइन नंबर 3 के रूप में इस्तेमाल होगा। ऐसे में आदित्यपुर में 1 से 5 तक प्लेटफॉर्म हो जाएंगे।


--- इन सब के अलावा  स्टेशन के बाहर रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स, RPF के लिए भी भवन तैयार किया जाएगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनेगा। साथ ही IRCTC का फूड प्लाजा। प्लेटफार्म पर फाउंटेन भी लगाया जाएगा। इन- आउट पर बड़ा गेट लगाया जाएगा। और स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला नया सड़क बनेगा।


--- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लगभग 700 मीटर लंबी नई सड़क तैयार होगी। इसके लिए अतिक्रमण भी हटाया गया है। इससे आदित्यपुर मुख्य सड़क से आम लोग स्टेशन के प्रवेश द्वार तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही नए सिरे से पार्किंग भी तैयार किया जाएगा। पार्किंग और सड़क के किनारे पौधरोपण होगा। 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')