Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
अपराध

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 20/04/2023 :
सेना की जमीन के फर्जीवाड़े मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों को एक बार फिर ED रिमांड पर लेकर पांच दिनों तक पूछताछ करेगी..
 
सेना से जुड़ी जमीन की फर्जीवाड़ा तरीके से बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों को एक बार फिर ED कोर्ट से पांच दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है।


आरोपियों में बड़गाई CI भानु प्रताप प्रसाद,   जमीन दलाल प्रदीप बागची,   रिम्स कर्मी अफसर अली,   इम्तियाज खान,   तलहा खान,   फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। इन सब की रिमांड अवधि 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रहेगी।


--- दरअसल बुधवार को आरोपियों की रिमांड अवधि चार दिन खत्म होने के बाद ED ने कोर्ट में सबको पेश किया गया। आवेदन देकर ED के वकील शिव कुमार काका ने कहा कि मामले में और पूछताछ की जरूरत है। इसलिए पांच दिन की ED रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी रखने की अनुमति प्रदान की जाए।


--- ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने दोनों पक्षों का बहस सुनने के बाद पांच दिन की ED रिमांड की अनुमति प्रदान की। ED ने मामले में प्रदीप बागची समेत अन्य आरोपियों के ठिकाने पर 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। उसी दिन देर रात सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')