Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
क्षेत्रीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 17/04/2023 :
धनबाद :आदिवासियों की जमीन पर भू-माफिया कब्जा जमा रहे हैं.. अंचल कार्यालय में आदिवासियों के भू-वापसी के आवेदन धूल खा कर रहे..
 
धनबाद में आदिवासियों की जमीन पर भू-माफिया कब्जा जमा रहे हैं। आदिवासियों की आवाज अंचल और यहां से आगे बढ़कर भूमि सुधार विभाग तक पहुंचते-पहुंचते खत्म हो जा रही है।


आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए राज्य में कई कानून बनाए गए और संशोधन भी किए गए। बावजूद धनबाद में एक ओर अंचल अधिकारियों की उदासीनता, तो दूसरी ओर भू-माफियाओं की दबंगता के आगे आदिवासी बेसहारा बन गए हैं। अंचल कार्यालय में आदिवासियों के भू-वापसी के आवेदन धूल खा कर रहे हैं। 

--- 2016 में 24 एकड़ से बढ़कर 2023 में 500 एकड़ जमीन पर कब्जा हो गया।  2016 में राज्य सरकार की ओर से गठित एसआइटी धनबाद सहित अन्य जिलों में आदिवासियों की जमीन का सर्वे किया था। इस वक्त SIT ने पूरे राज्य में 3,700 आदिवासियों की जमीन पर कब्जा की रिपोर्ट तैयार की।

--- धनबाद में 24 एकड़ जमीन पर कब्जा चिह्नित किया गया था। वर्तमान में विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में 500 एकड़ से अधिक आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। सरकार ने बाद में एसआइटी को भंग कर दिया था।

--- आदिवासियों की जमीन बचाओ आंदोलन में मुख्‍य भूमिका निभा रहे वीरेंद्र हंसदा ने बताया कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। फिर भी आदिवासियों की जमीनें लूटी जा रही हैं। धनबाद में जिस तरह से आदिवासी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, आने वाले कुछ वर्षों में आदिवासियों का अस्तित्व खत्म कर दिया जाएगा। अंचल से लेकर जिला मुख्यालय के पदाधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। भू माफिया लगातार जमीन लूट रहे हैं।

--- इस बारे में के, DCLR, सतीश चंद्रा ने कहा है, आदिवासियों की जमीन को लेकर विभाग गंभीर है। जो भी शिकायत हमारे यहां पर पहुंच रही है, उसको संबंधित अंचल में भेज कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा जा रहा है। आदिवासी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, इन सभी जगह का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')