Breaking News
26 फरवरी खास होगा.. झारखंड के लिए पीएम मोदी 226.71 करोड़ की सौगात देंगे.. 26 फरवरी को तोहफों की झड़ी  |  लोकसभा चुनाव के लिए BJP का 'लाभार्थी संपर्क अभियान' से प्लान से गांव तक पैठ बनाने की तैयारी  |  "हेमंत सोरेन ने मेरी बात मानी होती.. तो आज जेल में नहीं होते" …JMM विधायक के बगावती तेवर!  |  “आज मेरी तो कल तेरी..” भाजपा नेताओं पर भड़के झामुमो विधायक, झारखंड में सरकार गिरने की बड़ी वजह बता दी..  |  PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये करने पर ही मिलेंगे 2000 रुपये..  |  चंपई सरकार ने विधानसभा में हासिल किया विस्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट  |  '..बाल बांका करने की ताकत', विधानसभा में फूटा हेमंत सोरेन का गुस्सा, ED-BJP के साथ राजभवन को भी घेरा  |  CM बनते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी; लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने की तैयारी  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  अयोध्या के लिए Special Train.. 29 जनवरी को 22 कोच के साथ रवाना होगी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का शेड्यूल  |  
राजकीय

उमेश कुमार झा, झारखण्ड लाइफ। 14/04/2023 :16:08
सरकार को गरीबों की झुग्गे झोपडी, जर्जर घर नहीं दिख रही.. राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए आवास निर्माण भले न हो रहे हो.. पर राज्य के मंत्रियों और विधायकों के लिए 45 एकड़ में आवास बनाये जा रहे है..
 
HEC इलाके में राज्य के मंत्रियों के बन रहे आवास के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों के लिए बन रहे आवास निर्माण को गति देने का निर्देश दिया है।..

झारखण्ड में भले ही सरकार को गरीबों की झोपडी नहीं दिख रही हो, संकरी गली में, छोटे कस्बों में, पिछड़े बस्तियों में. झुग्गे, झोपडी, जर्जर घर में रहने वाले न दिख रहे हो.. फूटपाथ पर बेघर परिवार, कच्चे घर न दिख रहे हो.. इन गरीब परिवारों के लिए आवास निर्माण भले ही न कर रहे हो.. इनके लिए कोई योजना जमीन और बजट नहीं दिख रही है.. पर राज्य के मंत्रियों और विधयको के लिए जरुर आवास बनाये जा रहे है.. इन्हें गांवों में सक्री गली सक्री बस्ती में छोटे से क्षेत्र में हजारो परिवार की तकलीफ न दिख रही हो, पर इनके योजना में विधायकों के लिए मात्र 70 आवासों का निर्माण के लिए 45 एकड़ जमीन दिख रही है...

सरकार को राज्य के गरीब जनता की,, किसानों की.... जिसकी जिंदगी तकलीफ से गुजर रही है, जो असमर्थ है.. उन्हें घर, रोजगार, सड़क, पानी, बिजली इत्यादि बुनियादी जरूरत की सुविधाएं देने से ज्यादा महत्वपूर्ण राज्य के मंत्रियों और विधायको को सुख सुविधा देना लग रहा है, जबकि इनके पास पैसा घर संपदा और सामर्थ्य सब कुछ है.  


जी हाँ.. HEC इलाके में राज्य के मंत्रियों के बन रहे आवास के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों के लिए बन रहे आवास निर्माण को गति देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी (यानी GRDA) मास्टर प्लान के तहत सीवरेज-ड्रेनेज, सड़क, पानी, बिजली जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराएं, ताकि योजनाबद्ध तरीके से विधायकों का आवास निर्माण हो सके। उसमें तेजी आ सके। वहां समय रहते सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।


GRDA की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विधायकों के आवास निर्माण से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी। आपको बता दूँ कि योजना के अनुसार विधायकों के लिए 45 एकड़ भूमि पर लगभग 70 आवासों का निर्माण किया जाना है।


इसके अलावा बैठक में GRDA के बजट, CSR पर होनेवाले खर्च आदि पर भी चर्चा की गई। बजट निर्माण और एकाउंट्स दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव-सह-GRDA निदेशक विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, जीएम GRDA बीएन वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर GRDA एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



झारखंड की बड़ी ख़बरें
»»
Video
»»
संपादकीय
»»
विशेष
»»
साक्षात्कार
»»
पर्यटन
»»


Copyright @ Jharkhand Life
')